मधेपुरा, अप्रैल 12 -- घैलाढ़। जिला गोल शॉट बॉल टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गयी है। जिला गोल शॉट बॉल टीम के लिए चयनित महिला खिलाड़ियों की घोषणा जिला गोल शॉट बॉल संघ के सचिव रूपक कुमार रंजन ने की। टीम में खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी, शबनम कुमारी, निशु कुमारी, स्मृति रानी, के अलावा टीम कोच रजनीश कुमार और टीम मैनेजर के रूप में अमर कुमार टीम में शामिल किए गए हैं। टीम को कामेश्वर मध्य वद्यिालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा ने रवाना किया। बताया गया कि भागलपुर के बिहपुर में 12 से 13 अप्रैल तक सीनियर महिला स्टेट गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन गोल शॉट बॉल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा किया गया है। खिलाड़ियों को रवाना करने के मौके पर परमानपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामदयालु सिंह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देना अत्यंत आव...