रांची, अगस्त 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में चेहल्लुम का जुलूस 15 अगस्त को निकाला जाएगा। इसको लेकर सोमवार को विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित अनवर आर्केड में शांति समिति की बैठक हुई। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में हुई बैठक में जुलूस के मार्ग पर चर्चा हुई। डीएसपी को बताया कि इमाम-ए-हुसैन की शहादत की याद में 15 अगस्त को दिन के डेढ़ बजे चेहल्लुम का जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकलेगा। मेन रोड, उर्दू लाइब्रेरी, टैक्सी स्टैंड से चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला में समापन होगा। जुलूस में शामिल लोग जंजीरी मातम भी करेंगे। उपस्थित लोगों ने डीएसपी से पुलिस फोर्स की तैनात करने की मांग की। डीएसपी ने हर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बैठक में डेली मार्केट थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी क...