जौनपुर, अगस्त 13 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना परिसर में चेहल्लुम पर्व को लेकर एक बैठक की गई। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन पर चर्चा की गई। दोनों पर्व 16 अगस्त पर पड़ रहे थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम पर्व को 15 अगस्त को मनाएंगे, जिससे दोनों समुदायों के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। स्थानीय लोगों, धार्मिक नेताओं व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियो ने एकमत होकर त्यौहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने का संकल्प लिया। लोगों ने त्यौहार के दौरान सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। थानाध्यक्ष केके सिंह ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। कहा कि चेहल्लुम शांतिपूर्...