अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- जलालपुर। कर्बला के चेहल्लुम के अवसर पर नगर के जाफराबाद मोहल्ले में स्थित छोटे इमामबाड़े में अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में अजादारों की मर्सिया ख्वानी के बीच गमगीन माहौल में हाय हुसैन की सदाएं गंूजी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौलाना असगर एजाज कायमी ने इमाम हुसैन की शहादत बयां किया। जुलूस में अंजुमन जुल्फिकारिया, हुसैनिया, अब्बासिया, काजिमया, अंजुमन रौनक अजा, अजाए हुसैन, सज्जादिया, अंजुमन सिपाह हुसैन समेत अन्य अंजुमनों ने पूरी रात्रि नौहा मातम किया। जुलूस का नेतृत्व इब्ने अली जाफरी, रईस महतो, वफा अब्बास, इनाम जाफरी, मो. अब्बास रजा, मो. शारिद ने किया और निगरानी में तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...