मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। चेहल्लुम एवं अन्य पर्वों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसमें शांति एवं सुहाग बनाए रखना के उद्देश्य से मंगलवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शांति समिति की बैठक बुलाई। बैठक में जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया और सभी सभी नागरिकों, समिति सदस्यों तथा अधिकारियों से आगामी त्योहारों को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, मुंगेर गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर है, जहां सभी पर्व-त्योहार प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न होते रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, एसडीओ कुमार अभिषेक एवं डीएसपी अभिषेक आनंद सहित शांति और पहलाम स...