मिर्जापुर, अगस्त 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हलिया, महुगढ, सोनगढ़ा, पवारी खुर्द, खम्हरिया, मनिगढ़ा सहित दर्जनों गांव में चेहल्लुम मनाया गया। हलिया कस्बा में चेहल्लुम पर ताजिया निकालकर किगरिहान बस्ती चौक से हलिया बाजार होते हुए जामा मस्जिद पहुंचने के बाद कर्बला में दफन किया गया। मोहर्रम के चालीसवें दिन ताजिया निकल कर मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह फातिहा कर खिचड़ा चढ़ाएं मलीदा वितरित किए। अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मौत के बाद यह रस्म किया जाता है। मुस्लिम परंपरा है कि जिसमें किसी की मृत्यु के बाद 40 दिन बाद विशेष रस्म किया गया। इस मौके पर ताजिया दार सरफुद्दीन, सलाऊ, चंदू, नन्हकऊ, सहाबुद्दीन, लतीफ, रसीद, तैहीर खा , इमामुद्दीन आदि रहे। सुरक्षा ब्यवस्था में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव दलबल के साथ मौजूद रहे ताजिया निकलने...