देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा की मासिक काव्य गोष्ठी सभाध्यक्ष डॉ. जयनाथ मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। शुभारम्भ मुख्य अतिथि सूर्य नारायण गुप्त सूर्य व मंत्री डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने मां शारदा का पूजन कर किया। कवियत्री क्षमा श्रीवास्तव ने वाणी वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात विकास तिवारी विक्की ने पलक उठे त दिन होला, पलक गिरने से रात होला.... कविता से वाहवाही बटोरी। प्रसिद्ध गीतकार दयाशंकर कुशवाहा ने चेहरे पे उदासी है दिल टूट गया होगा...। भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर गोष्ठी को ऊंचाई दी। नित्यानंद आनन्द ने भोजपुरी गीत हमरे देसवा के धरतिया महान हवे सुनायी। इसके बाद रंजिता श्रीवास्तव ने तुम्हारी बेरुखी ने इस कदर तोड़ा मुझे की जीना सिखा दिया सुनाकर वाह-वाही लूटी। कवियत्री पार्वती देवी गौरा ने सावन पर गीत अर...