हाजीपुर, सितम्बर 20 -- चेहराकलां । सं.सू. शुक्रवार की दोपहर बाद चेहराकलां में हुई झमाझम बारिश फायदेमंद साबित हुई। धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिले, वहीं पशुपालकों को परेशानी बढ़ गई है। धान सहित अन्य फसलों को बारिश से फायदा पहुंचा है। पशुपालकों को पशु के लिए हरा चारा लाने में परेशानी, पशुओं को सूखे में रखने जैसा कष्ट होने लगा है। कारण कि हर जगह पानी-पानी के अलावा कादो-कीचड़ भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...