हाजीपुर, सितम्बर 12 -- चेहराकलां । सं.सू. इंतजार की घड़ी खत्म हुई। व्यापार मंडल सह इफ्को बाजार के गोदाम चेहराकलां में आई 1500 बोरी डीएपी खाद का वितरण आज शुक्रवार से शुरू होगा। अभी एक सप्ताह पूर्व ही यूरिया खाद वितरण संपन्न हुआ था। यूरिया छोड़कर मिक्चर, जिंक, पोटास आदि अन्य सभी खाद पूर्व से उपलब्ध हैं। सामने नकदी सह मिश्रित फसल तंबाकू, आलू, मक्का सहित सब्जी की खेती लगाने में डीएपी खाद देने को किसान महीनों से खाद आने इंतजार कर रहे थे। चेहराकलां - 01 - गुरुवार को व्यापार मंडल सह इफ्को बाजार चेहराकलां की गोदाम में रखी डीएपी खाद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...