बदायूं, अप्रैल 27 -- ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा तीन से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, चेस, फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग आदि स्पर्द्धाएं शामिल थी। प्रतियोगियों ने अपने-अपने प्रतिद्वदियों को कड़ी टक्कर दी। इस श्रृंखला में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को क्रिकेट में परास्त किया। चेस में ब्लू हाउस ने यलो हाउस को हराकर जीत अपने नाम की। इतना ही नहीं पेंटिंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने जहां एक ओर पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी कलात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे अत्यंत ही मनमोहक रूप में उपस्थित हुये। स्कूल अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्द्वाओं का समय-समय पर आयोजित करने का मुख...