बिहारशरीफ, दिसम्बर 10 -- चेवाड़ा में अबतक 340 टन धान की हुई खरीदारी चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में सरकार दर पर धान की खरीद सुस्त रफ्तार से चल रही है। खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अबतक विभिन्न पैक्सों द्वारा 340 टन धान की खरीदारी की गयी है। चकंदरा पंचायत में सात किसानों से 43 टन, लहना में 10 किसानों से 86 टन , छठियारा में सात किसानों से 43 टन, सियानी में पांच किसानों से 43 टन और चेवाड़ा में आठ किसानों से 42 टन धान की खरीद हुई है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश सभी समितियों को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...