बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- चेवाड़ा के लोहान मार्ग में खोला गया प्याऊ फोटो चेवाड़ा02- चेवाड़ा के लोहान मार्ग में प्याऊ का उद्घाटन करते नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर आठ आजाद मोहल्ला स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट लोहान मार्ग में नगर पंचायत द्वारा करीब छह लाख की लागत से प्याऊ खोला गया है। इसका उद्घाटन विजय दशवी के दिन चेयरमैन लट्टू यादव और कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने किया। चेयरमैन ने कहा कि प्याऊ खुलने से स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी सहूलियत होगी। आसपास पेयजल की सुविधा नहीं रहने के कारण पहले इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...