गया, अगस्त 2 -- बोधगया प्रखंड के चेरकी स्थित उच्च बुनियादी विद्यालय में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें कुल 102 छात्राओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण से पूर्व विद्यालय के हेडमास्टर मोहम्मद रफी आलम व यूनिसेफ के बीएमसी मुकेश कुमार ने सभी अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) के बाद बैठक कर एचपीवी टीके के महत्व को विस्तार से समझाया। बीएमसी मुकेश कुमार ने बताया कि बोधगया प्रखंड में फिलहाल दो दिनों में कुल 236 छात्राओं का सफल टीकाकरण किया जा चुका है। उच्च बुनियादी विद्यालय में टीकाकरण के दौरान गजाला तबस्सुम, वैष्णवी, अंकिता कुमारी सहित अन्य शिक्षिकाओं का स्वास्थ्यकर्मियों को पूरा सहयोग मिला। टीकाकरण में आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर डॉ इबरार अहमद, फार्मासिस्ट श्यामा रानी, एएनएम प्रेमलता कुमार...