मुजफ्फर नगर, जून 21 -- पुरकाजी। चेयरमैन जहीर फारुकी द्वारा इंटर कॉलेज के लिए अपनी निजी आठ बीघा जमीन देने और पुरकाजी में विकास कार्य लगातार करने से खुश होकर लोगों ने उन्हें ऐतिहासिक बड़े दरबार में देर शाम सभासदों के साथ सम्मानित किया। शेखजादा बिरादरी के कार्यक्रम में हाफिज वलीउल्ला काजमी ने कहा कि जहीर फारुकी पुरकाजी कस्बे के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। हकीम इल्तिफ़ात साहब ने बेहतरीन गजल और शेरों से कार्यक्रम को चार चांद लगाए। सईद अनवर एड. ने कहा कि जहीर फारूकी ने सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने और विकास कार्य करने में मिसाल कायम की है। जहीर फारूकी ने कहा कि मैं कस्बे के विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर पुरकाजी के सभासद आजाद अहमद, शाह आलम गौड, निसार मेंबर, विक्की मेंबर शा...