महाराजगंज, फरवरी 17 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके पूर्व समर्थक के बीच रविवार को कहासुनी का मामला सामने आया है। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को अलग-अलग पूछताछ के लिए श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष व परतावल चौकी प्रभारी के पास चौकी पर ले गई। विवाद की इस घटना से परतावल में हड़कंप है। नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके एक पूर्व समर्थक के बीच सोशल मीडिया पर एक वार्ड में विकास कार्य न होने के संबंध में अपलोड पोस्ट को लेकर विवाद की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर पूछताछ के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्ष को अलग किया। घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मामला शांत कराने के बाद पूछताछ के लिए दोनों पक्ष को श्...