बदायूं, दिसम्बर 3 -- दहगवां। राशनकार्ड पर बिना जांच किए बगैर रिपोर्ट लगाये व नगर पंचायत लिपिक के साथ गालीगलौज व हाथापाई करने का मामला तूल पकड़ गया है। लिपिक ने नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती राणा पुत्र सुखवीर राणा के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी थी जिसकी जांच पड़ताल जरीफनगर थाना पुलिस ने जांच कर दी है। पुलिस ने कार्यालय में जांच पड़ताल की और बयान दर्ज किये हैं। मंगलवार को दहगवां नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पुत्र के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू हो गई है। जरीफनगर थानाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा दहगवां नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल जांच की जा रही है। बतादें कि दहगवां नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र सुखवीर राणा पर आरोप है कि सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय जाकर कार्यालय लिपिक ...