सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- शोहरतगढ़। चेयरमैन उमा अग्रवाल ने बुधवार को कस्बे के वाल्मीकि नगर के मलिन बस्ती में सुंदरीकरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मोहल्ले के लोगों से मुलाकात की। मोहल्ले में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर दो करोड़ रुपये की लागत से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मोहल्ले की मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराने की पहल है। मोहल्ले में तीन मीटर चौड़ा सड़क, पथ प्रकाश, सीसी रोड,पेयजल व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ईओ सचिन कुमार ने कहा कि घरों का कूड़ा-करकट डस्टबीन या कूड़ा वाहन में डालें, इधर उधर फेंकने से गंदगी फैली जाती है। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...