चंदौली, नवम्बर 4 -- चकिया। सावित्रीबाई बाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में मंगलवार को चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने 270 किताबें भेंट की। बीते 27 मार्च को महाविद्यालय में टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन ने किताबें देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में चेयरमैन ने समाज शास्त्रीय चिंतन, सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान की विधियां, समाजशास्त्र, हिंदी गद्य, हिंदी का राष्ट्र काव्य सहित अन्य किताबें भेंट की। साथ ही छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। प्राचार्य डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. अमिता सिंह, डॉ. मिथिलेश, शुभम मोदनवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...