पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि ।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा शनिवार से प्रारंभ हुई। भारतीय सनातन संस्कृति में परंपरा है कि जब हम किसी व्यक्ति को शुभ कार्य के लिए भेजते हैं तो उसे दही और शक्कर खिला कर विदा करते हैं। संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने छात्रावास में अध्यनरत 10 वीं के विद्यार्थियों को दही और शक्कर खिलाकर उनके साथ बस में यात्रा कर परीक्षा केंद्र की ओर रवाना किया। स्कूल की टीम ने सभी आवासीय बच्चों को अभिभावकों के समान स्नेह और आशीर्वाद देकर जीवन के पहली कड़ी हेतू विदा किया ।सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अविनाश देव ने कहा कि परीक्षा आपके वर्ष भर का मेहनत का प्रतिफल है। बिना विचलित हुए तनाव मुक्त होकर, धैर्य के साथ परीक्षा लिखे और बेहतर अंक प्राप्त कर जीवन में नई ऊंचाई प्राप्त करें...