बलिया, अक्टूबर 3 -- रतसर। स्थानीय नगर में दशहरा पर्व पर गुरुवार को सार्वजनिक शौचालय, सती माई स्थान के सुंदरीकरण, ओपेन जिम व पार्क निर्माण के लिए विधि-विधान से भूमि पूजन चेयरमैन अजय राजभर ने किया। ईओ मृदुल कुमार सिंह पहले चरण के निर्माण में 45 लाख रुपये खर्च होंगे। बताया कि वार्ड नं. 13 शिवाजीनगर, पकड़ीतर गांधी आश्रम चौराहा व दक्षिणी चट्टी पर शौचालय का निर्माण, वार्ड नं. पांच कीर्तिनगर में सती माई स्थान का सुंदरीकरण, जिसमें चाहरदीवारी पाथवे, पौधरोपण, ओपेन जिम आदि कार्य शामिल है। इस मौके पर पवन सिंह, अरविंद सिंह, घनश्याम सिंह, संजय सिंहख् इस्तखार अहमद फैजी, अभिषेक यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...