सोनभद्र, अप्रैल 21 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चोपन के वार्ड नौ में रविवार को जल निकासी के लिए नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन उस्मान अली ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। चेयरमैन उस्मान अली ने बताया कि वार्ड नौ में जल निकासी की समस्या को देखते हुए नाली निर्माण कराया जा रहा है। इससे लोगों को जल निकासी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और यह नाली निर्माण कार्य वर्षों पुरानी समस्या को जड़ से समाप्त करेगा। इस मौके पर सुनील सिंह, सभासद नागेंद्र यादव, मनोरमा देवी, अनिकेत रावत, अनिल जायसवाल, सलीम कुरैशी, जीतू सिंह, लिपिक अंकित पांडेय, एसएन सिंह, मनोज पासवान, रामनरेश चौधरी, उमेश यादव, छोटन भाई, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...