भदोही, नवम्बर 8 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने पर चेयरमैन विनय चौरसिया ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाया। निरीक्षण में मानक के अनुरूप कार्य न मिलने पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी। चेताया कि इसमें किसी स्तर से लापरवाही मिली तो कार्रवाई होना तय है। चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत सुरियावां में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें जहां भी निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी मिली उसे संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। बताया कि वार्ड नंबर 12 पुरानी बाजार में चल रहे नाला निर्माण कार्य के निरीक्षण में मिला कि नाली निर्माण कार्य में जमीन का फर्स नहीं बना था। मानक के अनुसार कार्य न मिलने पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को कड़ी फ...