बागपत, दिसम्बर 8 -- बागपत नगर पालिका के पद से हटाए गए चेयरमैन के बेटे की राइफल के साथ वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें चेयरमैन पुत्र अपने कई साथियों के साथ नजर आ रहा है। जिसमें वह राइफल को हवा में तो कभी सामने लहराता नजर आ रहा है। इस दौरान हर्ष फायरिंग भी हुई। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि वायरल वीडियो पुरानी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पद से हटाए गए चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल नंबर नॉट ट्रिचबल आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...