शामली, जुलाई 8 -- विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए चेयरमैन के खिलाफ सभासदों का धरना तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान लोगों ने उन्हें समर्थन भी दिया है। सोमवार को तीसरे दिन भी नगरपालिका में सभासद शाहिद हसन व तौसीफ चौधरी समेत अन्य सभासदों का धरना जारी रहा। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन विकास कार्यों में भेदभाव कर रहे हैं। वह जनता की समस्याओं को चेयरमैन के समक्ष रखते हैं, तो कोई समाधान नहीं किया जाता है। पालिका में चेयरमैन अधिकतर नहीं आते हैं और नंबर भी बंद रहता है। चेयरमैन पर तानाशाही के आरोप लग रहे हैं। सभासदों का कहना है कि जब तक चेयरमैन जनता के बीच आकर विकास का वादा नहीं करते, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। वहीं, धरनास्थल पर भाकियू के कुछ कार्यकर्ता व नगरवासियों ने भी समर्थन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...