बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल 23 सितंबर को बरेली होकर निकलेंगे। उनके आगमन की जानकारी पर विद्युत निगम के अधिकारियों ने रामपुर बाग स्थित हाइडल परिसर में अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन पर दोबारा से बुलडोजर चलवाया। उनके आगमन से पहले रंगाई-पुताई व सफाई का कार्य जोरों पर शुरू हो गया। बता दें कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण देखकर चेयरमैन ने नाराजगी जताते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...