रामपुर, जून 6 -- नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन खालिद अली और अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ने पंचायत कर्मचारियों को शपथ दिलाई और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने समेत पॉलिथिन बैग की जगह जूट का बैग इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने लगभग 100 पौधा रोपण किये। चेयरमैन खालिद अली और अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मचारियों संग नगर में पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने और पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली। मेन मार्केट और साप्ताहिक बाज़ार में दुकानदारों को चेयरमैन खालिद अली ने जूट के बैग वितरण किए। इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार चन्द्रा,अरमान अली,लियाकत अली,मोहम्मद ज़िलानी,रियासत अली, मोहम्मद अकरम,सिराज अली...