अमरोहा, मार्च 13 -- नगर पालिका परिसर में बुधवार दोपहर आयोजित होली मिलन समारोह में चेयरपर्सन व ईओ ने कर्मचारियों व सभासदों के साथ होली मनाई। समारोह में कर्मचारियों व सभासदों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर जमकर होली खेली। साथ ही होली के गीतों पर ईओ संग कर्मचारी व सभासद जमकर थिरके। कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय संभ्रात लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। इस दौरान चेयरपर्सन शशि जैन ने रंगों के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि अमरोहा शहर के लोगों ने एक-दूसरे के त्योहारों पर हमेशा आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम की है। सौहार्द की इसी मिसाल पर कायम रहते हुए इस बार भी होली का पर्व पूरे उल्लास से मनाया गया। इसमें शहर के सभी संप्रदायों के लोगों के सहयोग रहा। आपसी भाईचारे और सौहार्द की परंपरा आगे भी जारी रहेगी। ईओ डा़ बृजेश कुमार न...