समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के भिरहा स्थित पीएचसी के समीप एक युवती से चेन स्नेचिंग कर भाग रहे दो उच्चकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। रोसड़ा पुलिस ने धराये दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराये आरोपियों में बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी वार्ड 10 निवासी स्व. बौकू साह के पुत्र पप्पू साह तथा इसी गांव के डब्लू साह के पुत्र संजीत कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता भिरहा निवासी मनिक दास की पुत्री ज्योति कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता ने कहा है कि वह घर से पीएचसी जा रही थी, तभी बाइक सवार उच्चकों ने उसके गले से चांदी का चेन झटक लिया। चेन झटक कर उच्चकों ने जैसे ही तेज रफ्तार में फरार हो...