जमुई, जून 4 -- झाझा,निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों में चले ऑपरेशन चेन पुलिंग एवं ऑपरेशन महिला सुरक्षा अभियान के तहत नियमों की अवहेलना करते लोग बड़ी संख्या में पकड़े जाने की खबर है। पूमरे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्त्रम में पूमरे के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो । पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ऑपरेशन समय पालन के तहत 16.05.2025 से 31.05.2025 तक आरपीएफ की टीम द्वारा पूमरे के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 522 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के वि...