फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने चेन झपटकर भाग रहे एक बदमाश को दबोचा है। उसकी पहचान गांव मादलपुर निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने बताया कि आरोपी साहिल अपने साथी के साथ मिलकर मंगलवार शाम जीवन नगर पार्ट दो निवासी पूनम देवी के गले से सोने की चेन झपटा था। दोनों आरोपी पीड़िता को पानी पिलाने का झांसा देकर बाहर बुलाया। महिला के घर से बाहर आते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। इसकी सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। इसमें बाइक फिसलने से उसके पांव में चोट लग गई। पुलिस आरोपी को काबू कर बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात से पहले वह घरों की रेकी करता...