मधुबनी, मई 3 -- बिस्फी। चेन स्नैचिंग कर भाग रहे एक अपराधकर्मी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। दूसरा अपराधी बाइक से भागने में सफल रहा। घटना गुरूवार की देर शाम औंसी-रैयाम पथ पर खुर्शीद गैरेज का पास घटी। जानकारी के अनुसार रैयाम थाना क्षेत्र के नया गांव की एक महिला खरीदारी करने औंसी बाजार आयी थी।वापस जाने के क्रम में अपराधी महिला के सोने का चैन छीन कर भागने लगा। शोर मचाने पर स्थानीय लोग अपराधी को बाइक पर बैठते समय दबोच लिया। जबकि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। पास ही गश्त कर औंसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया अपराधी अमन तिवारी वैशाली का रहने वाला बताया गया है। औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराध की पहचान कर ली गयी है। घटना में तिवारी गिर...