रुडकी, मई 2 -- चार दिन पूर्व एक महिला की बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर चेन छीन ली थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शाकुम्बरी विहार गणेशपुर निवासी लक्ष्मी झा ने तहरीर दी थी कि 28 अप्रैल को वह स्कूटी से मालवीय चौक की तरफ से अपने घर की ओर आ रहा थी। घर के पास जब स्कूटी रोकी तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली थी। शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...