गंगापार, जुलाई 5 -- सब्जी मंडी जा रहे कस्बे के एक युवक से चेन स्नेचरों ने चेन छीनने का प्रयास किया। बचाव करने पर धक्का दे दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। फूलपुर नगर पंचायत के लोचनगंज शनिवार सुबह प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग से होते हुए सब्जी मंडी जा रहे थे। जैसे ही वो जवाहर लाल मौर्या इंटर कालेज के सामने पहुंचा था वैसे ही फूलपुर की तरफ से एक बाइक से तीन उचक्के आये और युवक से चेन छीनने लगे। युवक द्वारा विरोध करने पर धक्का देकर फरार हो गए। युवक के गर्दन में चोट आ गई। सप्ताह भर पहले ऐसे ही उचक्कों ने अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से जा रही महिला से चेन की छिनैती की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...