अंबेडकर नगर, फरवरी 4 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर बैठ कर जा रही महिला का चेन छीनने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अशरफपुर भुवा मैनपुर निवासी पीयूष वर्मा सोमवार को बाइक से अपन बुआ व दादी का इलाज कराने के लिए जलालपुर गए थे। बाइक से घर वापस आते समय मालीपुर रोड पर राइस मिल के पास पहुंचने पर पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने बाइक पर पीछे बैठी बुआ के गले से सोने की चेन छीन कर मालीपुर की तरफ भाग गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के सहारे लुटेरे की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...