नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव के डोला भ्रमण के दौरान चेन व पर्स चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल निवासी महेश चंद्र जोशी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 5 सितंबर को वह नंदा देवी डोला भ्रमण के दौरान एसबीआई के पास सीढ़ियों पर खड़े थे। इसी बीच किसी ने गले से सोने की चेन गायब कर दी। कोतवाल हेमचंद्र पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...