नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठकर चेन और कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाएं अपने साथ बच्चा भी रखतीं, ताकि उन पर कोई संदेह न करे। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-39 में रहने वाले बुजुर्ग पीएल आनंद ने सेक्टर-20 थाने में दो अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि एक अगस्त की सुबह करीब 11 बजे वह ई-रिक्शा में पत्नी के साथ बैठकर सेक्टर-26 से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक फल विक्रेता के पास वह खरीदारी करने के लिए रुके। वह फल विक्रेता से बात कर रहे थे, तभी ई-रिक्शा चालक ने दो महिलाओं को ई-रिक्शा में बैठा लिया। दोनों के पास दो बच्चे भी थे। दोनों महिलाओं के बैठने का विरोध किया तो ई-रिक्शा चालक ने दोनों के गरीब होने का ...