कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों के जलस्तर में लगातार घटने का सिलसिला जारी है। बावजूद गंगा, कोसी और बरंडी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर है। महानंदा नदी के जलस्तर में करीब 8 से 10 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है जबकि गंगा, कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में करीब 10 से 15 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई। के जलस्तर में घटने बढ़ने के कारण जगह-जगह पर कटाव भी शुरू हो गया है हालांकि इस कटाव से किसी तटबंध और स्पर प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बाढ नियंत्रण विभाग की अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि चेतावनी स्तर से गंगा नदी का जलस्तर करीब 44 सेंटीमीटर बरंडी नदी के जलस्तर करीब 72 सेंटीमीटर और कोसी नदी का जलस्तर करीब 15 सेंटीमीटर ऊपर है। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही। गिरावट के कारण जगह-जगह पर कट...