मुरादाबाद, फरवरी 4 -- नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी के बाद भी टाउन हाल पर मंगल बाजार सजाया गया। नगर निगम टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। टीम के लौटते ही फिर से बाजार सज गया। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। अवैध तरीके से मंगल बाजार लगने से टाउन हाल व बुध बाजार में जाम के हालात बने रहे। टाउन हाल इलाके को कोर्ट ने नो वेडिंग जोन घोषित किया गया है। स्थानीय व्यापारी भी अवैध तरीके से लगने वाले साप्ताहिक बाजार का समय-समय पर विरोध करते आ रहे हैं। डीएम-एसएसपी के अलावा नगर आयुक्त भी पत्र लिख चुके हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सख्त आदेश दिए हैं, कि किसी भी हालत में मंगल बाजार नहीं लगना चाहिए। मंगलवार नगर निगम की टीम कर्नल एसके शाही, नईम हैदर के नेतृत्व में टाउन हाल पहुंची। टीम को देखकर फड़ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। साम...