हरिद्वार, सितम्बर 1 -- हरिद्वार। यूपी सिंचाई विभाग के अनुसार सोमवार को गंगा चेतावनी निशान से 35 सेंटीमीटर नीचे बहती रही। इस दौरान गंगा का अधिकतम जलस्तर 292.65 मीटर रिकॉर्ड हुआ। जेई हरीश कुमार ने बताया कि सोमवार को बैराज से निचले इलाकों में पानी का अधिकतम डिस्चार्ज 155022 क्यूसेक रहा। बताया कि पहाड़ों में बारिश के कारण बीते एक माह से भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...