गुड़गांव, सितम्बर 13 -- सोहना। जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी आरएस बाट द्वारा हाल ही में सोहना में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान का असर दिखने लगा है। बुधवार को चेतावनी दिए जाने के बाद, शहर के मुख्य बाजारों से दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया है, जिससे सड़कें और रास्ते खुले नजर आ रहे हैं। आरएस बाट ने बुधवार को अपनी टीम के साथ शहर के थाने से बाजार तक पैदल मार्च करते हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया था। अतिक्रमण की स्थिति देखकर वे हैरान थे। उन्होंने धैर्यपूर्वक हर दुकानदार को समझाया और चेतावनी दी कि आगे से अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी दुकान के चबूतरे पर जेसीबी का 'पीला पंजा' चलकर भुगतना पड़ा। इस कार्रवाई के बाद शहर के मुख्य बाजार जैसे पुराना लेबर...