रामगढ़, मई 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने अमृत धारा अभियान के तहत मंगलवार को वाटर फिल्टर डी यू मिशन विद्यालय में समारोह आयोजित कर प्रदान किया। अध्यक्षता नीति बेरलिया ने की। स्कूल परिसर में स्वच्छ पानी पीने का कोई विकल्प नहीं था। बच्चे चापाकल से पानी बाल्टी में लाकर पीते थे। जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा था। अध्यक्ष ने दुषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए और स्कूल में पानी साफ करने के लिए वाटर फिल्टर दान किया। छात्राओं को अब फिल्टर का पानी पीने को मिलेगा। छात्राओं ने कहा कि विवश होकर चापाकल का पानी पीना पड़ता था। मौके पर वाटर फिल्टर के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य कृपा सोय ने शाखा का धन्यवाद किया। अंत में शाखा अध्यक्ष नीति बेरलिया ने कहा, कि हम आगे भी स्कूल की जरूरतों को पूरा करने का प्रया...