रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शीतलहरी की कड़ाके की ठंड के बीच रामगढ़ शहर में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए स्थानीय सामाजिक संस्था चेतना शाखा ने सराहनीय पहल की। संस्था की ओर से संकट मोचन मंदिर के सामने बैठे जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। वितरित सामग्री में स्वेटर, कंबल, जैकेट, टोपी, मोजे, पैंट, कमीज, कुर्ती और बच्चों के कपड़े शामिल थे, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। संस्था की अध्यक्ष डॉ नीति बेरलिया ने कहा कि यह पहल समाज में सहयोग और संवेदना के संदेश को मजबूत करती है। उन्होंने सभी दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में सचिव मनीषा अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी सुमन चौधरी, आकांक्षा अग्रवाल, नेहा मित्तल, आरती शर्मा, रचना मित्तल सहित अन्य...