रामगढ़, जुलाई 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से बुधवार को मेरा शहर-मेरा दायित्व के अंतर्गत एक कॉलोनी के बाहर सफाई कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना है। मेरा शहर, मेरा दायित्व एक ऐसा कार्यक्रम है जो किसी शहर के निवासियों को अपने शहर के बारे में जानने, उसे बेहतर बनाने और उसमें गर्व महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। सफाई के बाद वहाँ फलदार पौधे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...