गढ़वा, अगस्त 21 -- केतार। प्रखंड के चेचरिया गांव में पिछले एक वर्ष से ट्रांसफार्मर के जलने से पूरा गांव अंधकार में डूबा था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना ग्रामीणों ने विधायक अनंत प्रताप देव को देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किए जाने के बाद विधायक अनंत प्रताप देव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर तुरंत ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था। बुधवार दोपहर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम, मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष सुशील यादव, शंभू सिंह खरवार ने नए ट्रांसफार्मर की पूजा अर्चना कर बिजली बहाल कराया। लोगों के घरों में बिजली जलते ही तालियां बजा खुशी का इजहार किया। मौके पर गांव के दर्जनों युवा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...