कौशाम्बी, जुलाई 9 -- करारी के रसूलपुर सोनी गांव निवासी फरमान अब्बास की तियरा मोड़ पर दुकान है। तीन जुलाई को करारी के नयागंज मोहल्ले के फहीम पुत्र मोहर्रम अली तगादा करने फरमान के पास गया था। आरोप है कि उसने धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि पैसा देने के बजाय फरमान अब्बास ने गालियां देते हुए दोबारा पैसा मांगने पर चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से मरवाने की धमकी दी। फहीम ने बताया कि फरमान ने उसे एक लाख 30 हजार रुपये की चेक बैंक आफ बड़ौदा के नाम से दिया था। फरमान के बैंक खाते में रुपये न होने से चेक बाउंस हो गया। पांच दिन बाद स्टाम्प पेपर पर पुन: समझौता किया था। लेकिन उस समझौते पर भी फरमान रकम नहीं लौटाई। फहीम का आरोप है कि इसके पूर्व फरमान अब्बास का बहनोई पप्पू ने भी उसे गाली गलौज व गोली मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिय...