मथुरा, जनवरी 31 -- थाना नौहझील पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में वांछित चल रही महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बताते चलें कि बुजुर्ग दशरथ ने अपनी जमीन का सौदा रामनगर, बाजना निवासी महिला के नाम किया था। जमीन का बैनामा कराने के दौरान महिला ने एक चेक दिया था। आरोप है कि बैनामा के बाद जब उस चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। चेक क्लियर ना होने पर बुजुर्ग ने इसकी शिकायत न्यायालय में की थी। इस मामले में न्यायालय से महिला के वारंट जारी किये गये। इस पर पुलिस ने वांछित महिला को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नौ लाख 28 हजार रुपये के चेक बाउंस के मामले में न्यायालय से वांछित चल रही महिला को 138 एन*आई एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...