गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा। गढ़वा पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में लातेहार जिलांतर्गत बरवाडीह के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गढ़वा शहर के चौधरना बाजार निवासी मां दुर्गा इंटरप्राइजेज के संतोष कुमार ने बरवाडीह निवासी उज्जैन ट्रेडर्स के राजेंद्र कुमार के खिलाफ 90 हजार रुपये के चेक बाउंस करने का मामला न्यायालय में दर्ज कराया था। चेक संतोष कुमार के बकाये के एवज में दिया गया था। उसके आलोक में कार्रवाई करते हुये गढ़वा पुलिस ने दल बल के साथ जाकर व्यवसायी राजेंद्र कुमार को बरवाडीह स्थित उनके दुकान से गिरफ्तार कर गढ़वा लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...