हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी। चेक बाउंस के एक मामले में अदालत ने दोषी पर छह लाख रुपये जुर्माना लगाया है। मामले के अनुसार काठगोदाम निवासी हेमंत भट्ट ने आरोप लगाया था कि सात साल पहले 2018 में उन्होंने अपने करीबी दोस्त कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी नरेंद्र नेगी जो कि खुद को पेशे से डॉक्टर बताता था, को कारोबार के लिए 10.40 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि लंबे समय बाद नरेंद्र ने पैसे वापिस नहीं किए। पैसे मांगने पर टहलाने का आरोप लगा। कुछ साल बाद आरोपी ने एक चेक जिसमें तीन लाख धनराशि अंकित थी, उसे हेमंत को दिया। लेकिन बैंक ने चेक को अनादरित कर दिया। पीड़ित ने दोस्त पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया। मामला कोर्ट में चला। अब सात साल बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मोहित महेश की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोषी नरें...