समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- समस्तीपुर। न्यायालय से फरार अभियुक्त मथुरापुर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर निवासी प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह को शुक्रवार को नयायालय ने जेल भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी व सअनि राजू प्रसाद यादव ने पुलिस बल के साथ उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि चेक बाउंस मामले में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत किया गया था। वारंट के आलोक में मथुरापुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वारंटी को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं रुपये जमा नहीं करने पर न्यायालय ने फरार अभियुक्त को जेल भेज दिया। मालूम हो कि प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने प्रमोद प्रभाकर से किराया पर मकान लिया था। किराया के एगेंस्ट में एक लाख रुपये का चेक दिया था। जो चेक बाउंस हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...