काशीपुर, जुलाई 12 -- जसपुर। कोर्ट के आदेश पर वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दबिश देकर चेक बाउंस मामले के दो आरोपियों को दबोचकर कोर्ट में पेश किया है। एसआई संतोष देवरानी ने बताया कि मोहल्ला नत्था सिंह निवासी गोविंद सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह,पंजाबी कालोनी निवासी अविनाश चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह पर कोर्ट में चेक बाउंस का मामला चल रहा है। आरोपी काफी समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने दोनों के वारंट जारी किए थे। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी को लगातार अभियान चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...